Sanjeev @social_thinker
चलते जीवन मे वो चलते चलते रुक गया
किसी ने सायद उसे रोक दिया
कौन कहता है कोई खुद बर्बाद होता है
कभी कभी लोगो के कारण वो चुप बैठ जाता है
समय ऐसा भी होता है जब वो गुस्से मे आता है
पर किसी से कुछ बोल नहीं पाता
खुद क़ो ही सबके बीच बुरा पाता है
सायद वो दुनिया से थोड़ा सा दूर हो जाता है
कामियाबी की तो भूल जाता है
क्युकी उसके सर पे पहले ही बोझ डल जाता है
हाल कुछ ऐसा होता है वो अपने मे ही
टूट बिखर जाता है
… Sanjeev✍️
0 replies